Jammu & Kashmir

डॉ. ताहिर चौधरी ने जनता की पीड़ा के बीच कीचड़ उछालने वाली राजनीति के लिए कश्मीरी नेताओं की आलोचना की

डॉ. ताहिर चौधरी ने जनता की पीड़ा के बीच कीचड़ उछालने वाली राजनीति के लिए कश्मीरी नेताओं की

जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. ताहिर चौधरी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित कश्मीर स्थित राजनीतिक नेताओं पर तीखा हमला किया और उन पर ऐसे समय में सस्ती नाटकीयता और कीचड़ उछालने वाली राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया, जब जम्मू-कश्मीर में लोग गंभीर कठिनाइयों से जूझ रहे हैं।

डॉ. चौधरी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि सत्ता में बैठे नेता कैदियों पर राजनीति कर रहे हैं जबकि केंद्र शासित प्रदेश मौसम की अनिश्चितताओं, सार्वजनिक शिकायतों और शासन की चुनौतियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के बजाय, ये नेता दोषारोपण और राजनीतिक नाटकों में व्यस्त हैं। जम्मू-कश्मीर के लोग विकास और स्थिरता के लायक हैं, खोखले नारों और रोड शो के नहीं।

उन्होंने याद दिलाया कि हिरासत के मामलों सहित कानून और व्यवस्था के फैसले संवैधानिक ढांचे के तहत सख्ती से शासित होते हैं। डॉ. चौधरी ने जोर देकर कहा, कानून अपना काम करेगा। किसी को भी राजनीतिक लाभ के लिए संस्थानों पर दबाव डालने या कैदियों के परिवारों को गुमराह करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

सत्तारूढ़ और कश्मीर आधारित पार्टियों पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा चाहे सत्ता में हों या बाहर इन पार्टियों का लोगों की भावनाओं का शोषण करने का इतिहास रहा है। जब सरकार में थे तो उन्होंने उन्हीं कानूनों और संस्थानों का इस्तेमाल किया जिनकी वे अब आलोचना करते हैं।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top