Jharkhand

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विचार देश को एक सूत्र में जोड़ने वाला : अमर बाउरी

कार्यक्रम की तस्वीर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमर बाउरी

रांची, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के विरोध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर रविवार को रांची महानगर भाजपा कार्यालय में उनकी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विचार देश को एक सूत्र में जोड़ने वाला रहा है। उनकी पूरी जीवनी राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी रहे डॉ. मुखर्जी ने देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी। उनकी जीवनी पूरे भारत के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में रांची में स्थापित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को हेमंत सरकार द्वारा नाम बदलना उनकी बलिदान को अपमानित करना है।

मौके पर हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से युगों युगों तक देश के नागरिक प्रेरणा लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रवाद एवं हिंदुत्व की विचारधारा पर चलकर ही देश आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष राजू सिंह और मंच संचालन महामंत्री बलराम सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र वर्मा ने किया।

संगोष्ठी में प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सत्यनारायण सिंह, के.के.गुप्ता, संजय जयसवाल, रमेश सिंह, राजश्री जयंती, ललित ओझा, जितेंद्र वर्मा, बसंत दास, अनीता वर्मा, विनय सिंह, सुरेश प्रसाद, पूनम जयसवाल, बालसाई महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top