Uttar Pradesh

देश की एकता और अखंडता के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दी अपने प्राणों की आहूति

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते पदाधिकारी गण

लखीमपुर खीरी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरवर में भारत माता के महान सपूत, राष्ट्रवादी विचारक, शिक्षाविद् व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य ठाकुर प्रसाद गंगवार उपस्थित रहे। उन्हाेंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे देशवासी कभी नहीं भूल सकते।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बरवर मंडल अध्यक्ष ठा. अनुज सिंह चौहान ने संचालन मंडल महामंत्री रमेश त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित बीकेसीए स्कूल प्रबंधक मंडल कोषाध्यक्ष नितिन द्विवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, लाल बहादुर शास्त्री, मंडल महामंत्री बृज सिंह, डॉ प्रदीप मिश्रा, सुभाष पांडे, नरेंद्र कुशवाहा, प्रभाकर मिश्र, सुनील अग्निहोत्री, पवन आर्या, प्रमोद मिश्रा, राजेश शुक्ला, रोहित राजपूत, अरुण कुमार पांडे यश वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top