Chhattisgarh

बस्तर आर्ट गैलरी में डॉ. शांति पांडे की चित्रकला प्रदर्शनी 13 से 17 सितंबर तक

जगदलपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर आर्ट गैलरी में बस्तर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति पांडे के द्वारा बनाए गए चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन 13 सितंबर से 17 सितंबर तक किया गया है। प्रदर्शनी का शुभरंभ 13 सितंबर काे 11 बजे किया जायेगा । डॉ.शांति पांडे स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में पूरे बस्तर संभाग के लिए एक जाना पहचाना नाम है, बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्र में आज भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं । एक डॅाक्टर के अंदर छिपी चित्रकला को उन्होंने सबके सम्मुख प्रस्तुत करने का निश्चय किया। इसकी प्रस्तुति के लिए अंजलि बेहार सीरीज आफ एग्जीक्यूटिव एग्जीबिशन कला अर्चना स्टूडियो के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। विदित हो के डॉक्टर शांति पांडे बस्तर की जितनी कुशल स्त्री रोग चिकित्सक रही है। इसके साथ ही उनके चित्रकला के शोक ने उन्हें एक अच्छा खासा कलाकार बना दिया है।

डॉ. शांति पांडे ने चर्चा में बताया कि चित्रकला की उन्होंने कहीं से कोई ऐसा कोर्स नहीं किया है। अपने शौक के लिए चित्रों को अपनी कल्पना के अनुसार केनवास में उकेरती रही है, इसी शौक के कारण आज एक बड़ा कलेक्शन हाे गया, जिसे लोगों ने बस्तर आर्ट गैलरी में सभी के लिए प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया, इस हेतु एक छोटा सा प्रयास है। उन्हाेने बस्तर के कला प्रेमियों से आह्वान किया है, कि वह 13 से 17 सितंबर तक संध्या 5 से रात्री 9 बजे तक बस्तर आर्ट गैलरी में पहुंचकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top