
वाराणसी,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का परिसर शीघ्र ही वाराणसी में भी खुलेगा। नया परिसर दिव्यांगों के लिए किसी वरदान से कम नही होगा। इससे वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के जिलों के अलावा बिहार एवं मध्य प्रदेश के भी दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।
विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य डॉ उत्तम ओझा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्य परिषद की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वाराणसी में इस विश्वविद्यालय का एक नया परिसर प्रारंभ किया जाएगा। डॉ उत्तम ओझा ने इस विषय पर ध्यान आकर्षण कराया और बताया कि पूर्व में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वाराणसी में परिसर खोले जाने का आदेश निर्गत किया था। जिसे शीघ्र अमल में लाया जाए। इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अति शीघ्र वाराणसी में नया परिसर खोले जाने का आदेश निर्गत किया। जिसे बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । निर्णय पास होने पर उत्तम ओझा ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि वाराणसी में नया विश्वविद्यालय परिसर खुल जाने से दिव्यांग जनों को काफी आसानी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
