Uttar Pradesh

शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मनाया गया जन्म दिन

भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रयागराज महानगर सह संयोजक राजा मेहरोत्रा एवं बच्चों द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मनाने का छाया चित्र

प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ महानगर सह संयोजक राजा मेहरोत्रा ने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया और इस मौके पर बच्चों ने केक काट कर उन्हें नमन किया।

भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ महानगर सह संयोजक ने कहा कि महान शिक्षाविद डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षकों और बच्चों से बहुत लगाव था। जिससे उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए अपील किया था। इस मौके पर राजा मेहरोत्रा ने बच्चों को फल, मिठाई, बिस्कुट, टॉफी का वितरण किया। इस मौके पर समाजसेविका अर्चना वर्मा, राजेश केसरवानी व अंश साहू, भूमि साहू, ऋषभ पाल, इशिका पाल, सारा मेहरोत्रा, कृष्ण गिरी संचित मालवीय , दिव्य श्रीवास्तव सहित कई बच्चे उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top