Uttar Pradesh

विज्ञान को जीवन का हिस्सा बनाएं : डॉ. सन्तोष शुक्ल

सम्बोधित करते मुख्य अतिथि

-ज्वाला देवी में विज्ञान सप्ताह का हुआ समापन समारोह

प्रयागराज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ’ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में 25 जुलाई से चल रहे ’’विज्ञान सप्ताह’’ का समापन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ। डॉ. सन्तोष शुक्ल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे विज्ञान को केवल एक विषय नहीं समझें, बल्कि उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

बतौर मुख्य अतिथि नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंडिया के निदेशक डॉ. सन्तोष शुक्ल ने कहा कि विज्ञान का उद्देश्य केवल तकनीकी विकास नहीं, बल्कि तर्क, विवेक और प्रश्न करने की प्रवृत्ति को जागृत करना है। विद्यार्थी यदि वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जीवन में अपनाएं, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन सुनिश्चित है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में रामचन्द्र सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना का विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके पूर्व विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव ने विज्ञान सप्ताह की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विद्यालय में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज, वाद-विवाद, विज्ञान आधारित लघु नाटिका तथा छात्र प्रस्तुत व्याख्यान जैसे विभिन्न आयोजन हुए।

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। छात्रा ’नेहा तिवारी’ द्वारा प्रस्तुत “नवाचार और पर्यावरण संरक्षण” विषय पर वक्तव्य को विशेष सराहना मिली। समारोह का संचालन विद्यालय की बहन अंशिका पाण्डेय ने तथा आभार ज्ञापन विज्ञान विषय के आचार्य चन्द्रकान्त मिश्र ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top