RAJASTHAN

डॉ. रोमित पुरोहित यूएई में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

jodhpur

जोधपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एमिरेट्स लव इंडिया एमिरेट्स लव यूएई के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान और शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के तत्वावधान में 26 अक्टूबर को इंडिया फेस्ट में यूएई के राष्ट्रीय स्तर पर 15 उल्लेखनीय नेताओं और पेशेवरों को सम्मानित किया गया।

डॉ. रोमित पुरोहित 15 पुरस्कार विजेताओं में से यह सम्मान पाने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी थे। उन्हें कोविड-19 दिशा-निर्देश विकसित करने, लोगों को परामर्श देने और बिना किसी शुल्क के उनके प्रबंधन में सहयोग करने, समुदायों के लिए काम करने और दो हजार से अधिक भारतीय डॉक्टरों के साथ यूएई में भारतीय मूल के डॉक्टरों की स्थापना करने में उनके अथक परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। वे सरकारी क्षेत्र और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से चुने गए एकमात्र व्यक्ति थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top