
नैनीताल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा डॉ.रिया गुप्ता ने जनपद और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उनका चयन अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन एन अर्बोर में पोस्ट डॉक्टोरल शोध के लिए हुआ है।
डॉ. रिया गुप्ता ने अपना शोध कार्य ‘प्रोपेगेशन ऑफ मेडिसिनल प्लांट एंड देयर परफॉर्मेंस इन फील्ड कंडीशंस इन नैनीताल कुमाऊं हिमालय’ विषय पर विभाग की प्रो. नीलू लोध्याल के निर्देशन में पूर्ण किया था। अब वे ‘मॉलिक्युलर मैकेनिज्म ऑफ सिंथेटिक एंड प्लांट डेराइव्ड नैनोस्केल वेजिकल्स मीडिएटेड टिशू रिपेयर एंड सिग्नलिंग’ विषय पर शोध कार्य करेंगी।
उनकी इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, कूटा अध्यक्ष व महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. दीपिका गोस्वामी, डॉ.उमंग, डॉ.पैनी, डॉ.दीपिका पंत एवं डॉ.रितेश साह ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी