HimachalPradesh

सेवा पखवाड़ा के तहत पंजाहर पंचायत में मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप आयोजित, डॉ. राजीव बिंदल ने की शिरकत

केन्द्र द्वारा भेजी गई राशि विकास एवं पुनर्वास कार्यों पर हो खर्च - बिंदल

नाहन, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत हिमाचल प्रदेश में सेवा के कार्यक्रम लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में सिरमौर जिला की पंजाहर पंचायत में एक मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।

यह स्वास्थ्य शिविर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें साईं हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए शिविर का शुभारंभ किया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर को 1900 यूनिट रक्तदान किया गया। 18 सितम्बर को 171 स्थानों पर स्वच्छता अभियान आयोजित हुए और 18 से 25 सितम्बर के बीच विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2023, 2024 और 2025 में भारी वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदाएं आईं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर हिमाचल के साथ खड़े रहे। डॉ. बिंदल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2023 से 2025 के बीच प्रदेश को आपदा राहत, पुनर्वास और विकास कार्यों के लिए 5300 करोड़ रुपये की सहायता दी गई।

हाल ही में पीएम मोदी ने हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया और धर्मशाला में प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया। इसके पश्चात प्रदेश सरकार को 1500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता दी गई। इस प्रकार कुल 6800 करोड़ रुपये की राहत राशि मोदी सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को उपलब्ध करवाई गई है।

डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार से अपेक्षा जताई कि केंद्र द्वारा स्वीकृत राशि को पारदर्शी तरीके से आपदा प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया जाए और पुनर्वास व विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top