HimachalPradesh

डा. राजीव बिंदल ने धारटी क्षेत्र में सुनी जनसमस्याएं

पंजाहल, कौलवाला भूड़ और हरीपुर खोल में लगेंगे फ्री मेडिकल चेकअप कैंप

नाहन, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोमवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धौण, पंजाहल, बनेठी, चाकली, निहोग और कौलांवाला भूड़ में लोगों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनीं और क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में भाजपा परिवार प्रभावितों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हिमाचल पहुंचे और आपदा पीड़ितों का हाल जाना। साथ ही केंद्र सरकार ने प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये की फौरी राहत राशि भी प्रदान की है।

उन्होंने धारटी क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की और किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि और राजस्व विभाग को समय पर नुकसान की रिपोर्ट दें, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

डॉ. बिंदल ने क्षेत्र में बंद पड़ी ग्रामीण सड़कों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे स्थानीय जनजीवन ठप पड़ा है। उन्होंने सरकार से इन सड़कों को शीघ्र बहाल करने की मांग की।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र में तीन नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्‍होने बताया क‍ि पंजाहल में 20 सितंबर, कौलांवाला भूड़ में 21 सितंबर और हरिपुर खोल में 25 सितंबर को। ये कैंप भाजपा के धारटी, त्रिलोकपुर व कटासन मंडलों द्वारा श्री साईं मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, नाहन के सहयोग से लगाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top