
जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव भगत ने जम्मू-कश्मीर भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में जनता दरबार लगाया।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में निवासियों और जम्मू के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। अन्य प्रतिनिधिमंडलों में पिछले मोड़ गांधी नगर से आए प्रतिनिधिमंडल ने नाले के जाम होने और जाली क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। गंग्याल से आए प्रतिनिधिमंडल ने भूमिगत नाले की सफाई की मांग की।
सेक्टर 6 नानक नगर से आए प्रतिनिधिमंडल ने 5 बिजली की स्ट्रीट लाइटें आवंटित करने का अनुरोध किया।
सेक्टर 2 गंग्याल गार्डन से आए प्रतिनिधिमंडल ने आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत की। चक मुरार बिशन से आए प्रतिनिधिमंडल ने एक बिजली का खंभा लगाने का अनुरोध किया। आरडब्ल्यूएजी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने गोल मार्केट गांधी नगर में मौजूदा पार्क को पार्किंग स्थल में बदलने के बजाय उसे बनाए रखने का अनुरोध किया। चन्नी से आए प्रतिनिधिमंडल ने अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति की शिकायत की। जाबोवाल से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि विद्युत ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत की। एक प्रतिनिधिमंडल ने पलौड़ा टॉप पर गली व नाले के निर्माण की मांग की।
डॉ. राजीव भगत ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौखिक व लिखित संवाद सुनिश्चित किया। उन्होंने सभी जन समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने पर जोर दिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. राजीव भगत ने भाजपा की जन समस्याओं के प्रति चिंता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जनता पार्टी नेताओं द्वारा उनके मुद्दों को लेकर किए जा रहे प्रयासों को पहचानती है तथा पार्टी नेतृत्व में उनका विश्वास बढ़ता जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
