Uttar Pradesh

विभाजन विभीषिका के बारे में भविष्य की पीढ़ी को अवश्य बताएं : डॉ राजेंद्र अग्रवाल

मुरादाबाद में भाजपा के तत्वावधान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकलते मौन जुलूस में शामिल पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल व अन्य।

संगोष्ठी के उपरांत पार्टी कार्यालय से परशुराम चौक तक मौन जुलूस निकाला गया

मुरादाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद जिला व महानगर इकाई के तत्वावधान में बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर गुरुवार शाम को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन हुआ व मौन जुलूस निकाला गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 अगस्त को शोक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमें याद दिलाता है कि जब भी हमें पीड़ा हुई हो, उसे कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी बताना चाहिए कि आगे से ऐसा कभी ना हो।

विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन भारत मां के दो टुकड़े कर दिए गए थे। मौन जुलूस निकालने से यह होगा कि आपस में लोग चर्चा करेंगे कि आखिर इस दिन क्या हुआ था।

संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आकाश पाल व महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने संयुक्त रूप से की। संगोष्ठी के उपरांत पार्टी कार्यालय से परशुराम चौक तक मौन जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह चौहान, जिला महामंत्री राजन विश्नोई, महानगर महामंत्री दिनेश शीर्षवाल, भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top