RAJASTHAN

चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा में डॉ राहुल सोलंकी का प्रदेश में प्रथम स्थान

चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा में डॉ राहुल सोलंकी का प्रदेश में प्रथम स्थान

बीकानेर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविधालय (आर.यू.एच.एस.), जयपुर द्वारा आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में बीकानेर के डॉ राहुल सोलंकी ने सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर को गौरान्वित किया है।

डॉ राहुल सोलंकी ने सैकण्डरी परीक्षा 2014 में राज्य स्तरीय मैरिट में स्थान प्राप्त करने के उपरान्त प्रथम प्रयास में नीट में चयनित हुए तथा जे.एल.एन. मेडिकल कालेज, अजमेर से एम.बी.बी.एस की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। 15 जुलाई को घोषित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में डॉ राहुल सोलंकी ने सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर से बीकानेर का नाम रोशन किया है। डॉ राहुल सोलंकी के पिताजी जेठमल सोलंकी इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कार्यरत है। परिवार, रिश्तेदार सभी राहुल की इस सफलता पर बहुत खुश है और उन्हें सफलता की बधाई व शुभकामनाएं निरंतर मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top