Jharkhand

महान दार्शनिक, लेखक और शिक्षाविद थे डॉ राधाकृष्णन : कमलेश

डॉ राधाकृष्‍णन को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसजन

रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मनाई गयी।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, आईसीसी पर्यवेक्षक, सांसद फुलोदेवी नेताम, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने डॉ राधाकृष्णन को महान दार्शनिक, लेखक और शिक्षाविद बताया।

उन्होंने ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाते हैं और देश भर के शिक्षकों के कल्याण के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही सामाजिक बुराईयों को समाप्त किया जा सकता है।

उन्होंने राधाकृष्णन की जीवनी और उनके बहुमूखी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए विश्वविद्यालय

अनुदान आयोग की स्थापना राधाकृष्णन आयोग के प्रमुख अनुमोदनों में एक है। इसी आयोग ने देश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है।

केशव महतो ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन को एक सफल राष्ट्रपति के रूप में भी हमेशा याद किये जाता रहेगा।

इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, कमल ठाकुर राजन वर्मा, सोनाल शांति, डॉ राकेश किरण महतो, गौतम उपाद्याय,नेली नाथन सहित अन्य मौजूद थे

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top