
जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रवासी राजस्थानी समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करने और राजस्थान के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के उद्देश्य से राजस्थान फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क चैप्टर की नई अध्यक्ष के रूप में डॉ. पूर्णिमा वोऱिया को नियुक्त किया है। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
डॉ. वोऱिया ने कहा कि वे इस दायित्व को नैतिक—पारदर्शी और सक्रिय तरीके से निभाएंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे न्यूयॉर्क तथा संपूर्ण अमेरिका में बसे प्रवासी राजस्थानी संगठनों और व्यक्तित्वों के साथ सशक्त समन्वय स्थापित करेंगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन, नेशनल यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स (एनयूआईसीसी) और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक और आर्थिक विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह नियुक्ति राजस्थान फाउंडेशन द्वारा प्रवासी राजस्थानियों के वैश्विक नेटवर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि डॉ. पूर्णिमा वोऱिया नेशनल यूएस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स (एनयूआईसीसी) की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, तथा वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन में राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
