Uttar Pradesh

वाराणसी में एचआईवी के 19 पॉजिटिव मिले : डॉ प्रेम प्रकाश

डॉ प्रेम प्रकाश (फाइल फोटो)

वाराणसी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में जिला अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि एचआईवी पॉजिटिव के मामले बढ़ रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि हाल में हुई जांचों में 19 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इनमें पढ़े लिखे लोगों की संख्या ठीक ठाक है।

डॉ प्रेम प्रकाश ने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है। जागरूकता अभियान चलाये जाने और तमाम जानकारियां देने पर भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। एचआईवी पॉजिटिव के मामले में सावधानी बरतें। इससे पहले ही सावधानी बरतेंगे तो एचआईवी पॉजिटिव जैसी समस्या जीवन में नहीं आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top