Uttar Pradesh

रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय और सचिव बने सीए संजय तलवार

रोटरी के पदाधिकारी

-‘लक्ष्य’ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

प्रयागराज, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह ‘लक्ष्य’ रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुआ। समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पाण्डेय एवं सचिव रोटेरियन सीए संजय तलवार ने विधिवत शपथ ग्रहण की।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने अध्यक्ष पद का दायित्व डॉ. प्रतीक पाण्डेय को एवं पूर्व सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल ने सचिव पद की जिम्मेदारी सीए संजय तलवार को सौंपी। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को कॉलर पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तत्कालीन अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने स्वागत भाषण एवं सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। क्लब में 21 नए सदस्यों का औपचारिक समावेश भी हुआ। रोटेरियन संदीप कात्याल द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया और अतिथियों द्वारा नव सदस्यों को रोटरी पिन पहनाकर अभिनंदन किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन पूनम गुलाटी एवं विशिष्ट अतिथियों में डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा एवं एजी रोटेरियन अमृता अग्रवाल रहीं। अतिथियों का परिचय उपहार जायसवाल ने प्रस्तुत किया। क्लब सलाहकार रोटेरियन पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा, “रोटरी नेतृत्व और सेवा का संगम है। यह टीम निश्चित ही बेहतर कार्य करेगी।” चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन रितेश सिंह ने कहा, “नई टीम क्लब को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर डॉ. प्रतीक पाण्डेय, संजय तलवार, जय कुमार, अजय शर्मा, शशांक जैन एवं संदीप जैन ने पॉल हैरिस फेलो सम्मान प्राप्त किया। मंच संचालन रोटेरियन एकता तलवार, डॉ. रजनी शुक्ला एवं सुब्रत राउत ने किया। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि, “क्लब द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में प्रभावी कार्य किए जाएंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top