Uttar Pradesh

जीवन के फैसले खुद लेने के लिए महिला सशक्तिकरण जरुरी : डॉ. निमिषा अवस्थी

सी एस ए विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण का समापन

कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना, ताकि वे अपने जीवन के फैसले खुद ले सकें और समाज में समान अवसर प्राप्त कर सकें। यह बातें सोमवार को

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर ग्रामीण महिलाओं को सॉफ्ट ट्वायज बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान डॉ निमिषा अवस्थी ने कही।

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए डॉ अवस्थी ने कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर, कानपुर में पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण सॉफ्ट ट्वायेस बनाने का आयोजित किया गया था। डॉ निमिषा अवस्थी ने बताया कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक स्वतंत्रता जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं, जिनके माध्यम से महिलाएं अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सकती हैं।

कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने से उन्हें अपने जीवन पर नियंत्रण रखने और अपने परिवार की देखभाल करने में मदद मिलती है।

चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय में 15 वर्ष कार्य कर चुकी डॉ सुमायल अंजुम ने युवतियों को राखी व सॉफ्ट ट्वायेस बनाना सिखाया साथ ही उन्होंने बताया कि ये खिलौने एक्सपोर्ट होते हैं, और इनको विदेशों में पेट्स के लिए खरीदते हैं। साथ ही ठाकुर बुटीक की प्रियंका सिंह ने जो कि ये सब एक्सपोर्ट करती है। प्रशिक्षण के बाद नौ हज़ार राखी व चार हज़ार सॉफ्ट ट्वायेस बनाने का ऑर्डर दिया।

कार्यक्रम में डॉ राजेश राय, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ खलील खान, डॉ शशिकांत, शुभम यादव, प्रतापपुर से उमा, सोनम, फंदा से दिव्या, आरती, रजनी व बखरिया से राखी प्रियंका सहित 20 युवतियों ने प्रतिभाग किया।।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top