Uttar Pradesh

दो सीएमओ के बीच चल रहे कुर्सी विवाद का हुआ अंत, डॉ. नेमी को जाना पड़ा वापस

वर्तमान सीएमओ डॉ. उदय नाथ

कानपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएमओ ऑफिस में दो सीएमओ के बीच चल रही कुर्सी की जंग 24 घण्टे से ज्यादा समय तक चलने के बाद गुरुवार को एसीपी और एडीएम की दखल व आधे घंटे तक चली बैठक के बाद निलम्बित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को वापस जाना पड़ा। हालांकि जाते-जाते डॉ. नेमी ने हँसते हुए कहा कि दोबारा आएंगे।

कोर्ट स्टे का हवाला देते हुए बुधवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे। निलम्बित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी गुरुवार को भी ऑफिस में डटे रहे। जबकि शासन द्वारा तैनात किए गए सीएमओ डॉ. उदयनाथ सीएचसी का दौरा करते रहे। इस बीच कार्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ तीमारदार और मरीज भी हैरान और परेशान दिखाई दिए। क्योंकि एक विभाग में दो अधिकारी कैसे हो सकते हैं। सबके मन मे एक ही सवाल था कि जनाब किसका कहा माने और दस्तावेजों पर किसके हस्ताक्षर कराए? हालांकि सीएमओ डॉ. उदयनाथ पहले ही एक पत्र जारी कर चुके थे जिसमें उन्हीने खुद को शहर का सीएमओ बताया था।

आखिरकार, शाम होते-होते सीएमओ डॉ. उदयनाथ एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय और एडीएम सिटी राजेश सिंह के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जबकि कार्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में चली बैठक के बाद निलम्बित सीएमओ को आखिरकार अधिकारियों की बात मानकर वापस जाना पड़ा।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. नेमी ने कहा कि मुझे प्रशासन ने कहा कि आपके पास कोर्ट का स्टे है, लेकिन शासन की ओर से सीएमओ का पद ग्रहण करने का कोई आदेश नहीं मिला है। इसलिए जब तक आपको शासन की ओर से कोई गाइड लाइन जारी नहीं की जाती है। तब तक कानपुर सीएमओ डॉ. उदयनाथ ही रहेंगे। आखिरकार जाते-जाते हँसते हुए डॉ. नेमी ने कहा दोबारा आऊंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top