
वाराणसी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि मां गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण वरुणा नदी में भी जल स्तर बढ़ गया है। जिससे कोनिया वार्ड का कुछ हिस्सा बाढ़ग्रस्त हो गया है। प्रभावित क्षेत्रों का मैंने निरीक्षण किया और हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने नाव से कोनिया क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और बातचीत की। उन्हाेंने एक-एक मकान का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
