Uttrakhand

डॉ. नरेश भारतीय रेडक्रॉस राष्ट्रीय प्रबंधन समिति में निर्वाचित

निर्वाचित नरेश चौधरी अन्य सदस्यों के साथ

हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन एवं ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नरेश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली भारतीय रेडक्रॉस राष्ट्रीय प्रबंधन समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है। यह समिति देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है, जिसमें देशभर से केवल 12 प्रतिष्ठित सदस्यों को चुना गया है।

नई दिल्ली स्थित रेडक्रॉस भवन में हुए चुनाव में भारत के 28 राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उत्तर भारत क्षेत्र (नार्थ रीजन) से उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. नरेश चौधरी ने सदस्य पद पर विजय प्राप्त की। उनके साथ हिमाचल से डॉ. साधना ठाकुर, हरियाणा से अंकुश मिगलानी, आंध्र प्रदेश से वाई.डी. रामराव, कर्नाटक से शान्थाराम सेठी, असम से ए.के. अवसार हजारिका, बिहार से डॉ. धनंजय कुमार, पश्चिम बंगाल से एस.के. पटनायक, गुजरात से डॉ. दीपक नरोला सहित कुल 12 सदस्य चुने गए।

सेक्रेटरी जनरल आर.के. जैन (सेवानिवृत्त आईएएस), ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बंसरी सिंह व डॉ. कोस्तुभ दिनकर कुकदे ने सभी विजयी सदस्यों को बधाई दी। उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, वाईस चेयरमैन डॉ. आनंद भारद्वाज सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ. चौधरी को बधाई दी।

तीन दशकों से रेडक्रॉस सेवा में समर्पित डॉ. नरेश चौधरी को पहले भी महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top