Uttar Pradesh

स्वच्छ भारत अभियान की भावना समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे: डॉ.मुनीश

स्वच्छ भारत अभियान की भावना समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे

कानपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत टीचर्स महिला छात्रावास, फार्मर्स महिला छात्रावास व झलकारी बाई महिला छात्रावास में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने श्रमदान करते हुए महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार किया। यह जानकारी रविवार को सीएसए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।

मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि टीचर्स व फार्मर्स छात्रावास की छात्रावास अधीक्षिका डॉ. एकता शर्मा, झलकारी बाई महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा छात्रावास प्रांगण, परिसर एवं लॉन की व्यापक सफाई की गई। छात्राओं ने खरपतवार एवं गाजर घास को हटाते हुए परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

इस मौके पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं को न केवल स्वयं स्वच्छता अपनानी चाहिए, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि स्वच्छ भारत अभियान की भावना समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच सके। यह स्वच्छता अभियान विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्वच्छता के प्रति सजगता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top