Sports

डॉ. मनसुख मांडविया ने ऐतिहासिक यूरोपीय ट्रेबल जीतने वाले युवा फुटबॉलरों को किया सम्मानित

फुटबॉलर को सम्मानित करते केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को नई दिल्ली में मोहाली स्थित मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब के युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने यूरोप में दर्ज की गई ऐतिहासिक जीतों को भारतीय फुटबॉल के लिए ‘नई शुरुआत’ करार दिया।

डॉ. मांडविया ने कहा कि यह भारतीय फुटबॉल की नई शुरुआत है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक गौरव हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने खिलाड़ियों को हमेशा “नेशन फर्स्ट” की भावना से खेलने का संदेश दिया और कहा कि खिलाड़ियों की सफलता के लिए खेल विज्ञान, पोषण और मनोवैज्ञानिक सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और जुनून ही भारत को लगातार जीत की राह पर बनाए रखेगा।

मिनर्वा अकादमी की अंडर-14/15 टीम के 22 खिलाड़ियों ने जुलाई–अगस्त 2025 में स्वीडन का गॉथिया कप, डेनमार्क का डाना कप और नॉर्वे का नॉर्वे कप जीतकर अभूतपूर्व यूरोपीय ट्रेबल पूरा किया। गॉथिया कप, डाना कप और नॉर्वे कप को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित युवा फुटबॉल प्रतियोगिताओं में गिना जाता है। मिनर्वा अकादमी की टीम ने 26 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपराजित रहते हुए 295 गोल दागे और केवल कुछ ही गोल खाए। एफसी खेलो इंडिया मान्यता प्राप्त अकादमी मिनर्वा अकादमी ने भारतीय फुटबॉल इतिहास में यह उपलब्धि दर्ज कर वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है।

स्वीडन में हुए गॉथिया कप 2025 के फाइनल में इस टीम ने अर्जेंटीना की एस्कुएला डी फुटबॉल 18 टुकुमान को 4–0 से हराया। इसी तरह डेनमार्क और नॉर्वे में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

व्यक्तिगत स्तर पर भी खिलाड़ियों ने सम्मान हासिल किया, जिसमें कॉन्थौजाम योहेनबा सिंह को गॉथिया कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और हुईड्रोम टोनी को डाना कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top