Uttar Pradesh

टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रशिक्षण संस्थान का सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने किया निरीक्षण

टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रशिक्षण संस्थान में निरीक्षण करते सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल

लखनऊ, 28 जून (Udaipur Kiran) । लखनऊ में राजकींय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की ओर से स्थापित एडटेक प्रशिक्षण संस्थान एवं रेमंड टेलरिंग सेंटर का शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी भी उनके साथ मौजूद रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज व उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य एमओयू के माध्यम से चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण संस्थान में अच्छा कार्य चल रहा है। यह प्रयास न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाएगा, बल्कि प्रशिक्षुओं को टाटा मोटर्स सहित अन्य नामी कंपनियों में सेवायोजित होने का अवसर भी देगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान विभाग के निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अभिषेक सिंह, संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा, संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, उप-प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, संस्थान के कार्यदेशक, अनुदेशकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top