
मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महानगर के प्रतिभाशाली ऑर्थाेपेडिक सर्जन डॉ. इश मिड्ढा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरव से ऊँचा किया है। उन्हाेंने हाल ही में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट और ऑन-फील्ड ऑर्थाेपेडिक सर्जन के रूप में सेवाएं दीं।
डॉ. इश मिड्ढा मुरादाबाद के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर मिड्ढा और प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सीमा मिड्ढा के सुपुत्र हैं। उन्हाेंने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से सीनियर रेजिडेंसी पूर्ण की है। उसके बाद बेड़फोर्ड, यूनाइटेड किंगडम से फेलोशिप इन आर्थ्राेप्लास्टी प्राप्त की। वर्तमान में वे सेंटर फॉर स्पोर्ट्स इंजरी, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली में फेलोशिप इन आर्थ्राेस्कोपी कर रहे हैं।
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आयोजन स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट और ऑन-फील्ड ऑर्थाेपेडिक सर्जन के रूप में सेवाएं देने वाले डॉ. इश मिड्ढा ने बताया कि इस आयोजन का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया व सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने संयुक्त रूप से किया। इसमें उन्हें यह जिम्मेदारी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा सौंपी गई थी। इस भूमिका के साथ, ’डॉ. इश मिद्धा मुरादाबाद क्षेत्र से इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में सेवा देने वाले इकलौते ऑर्थाेपेडिक सर्जन बन गये हैं।
डॉ. इश मिड्ढा ने बताया कि इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के 2,200 से ज्यादा पैरा-एथलीट्स ने भाग लिया, जिनमें ’स्प्रिंट्स, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो’ सहित कई ट्रैक और फील्ड इवेंट्स शामिल थे। भारत ने भी इस आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक जीतकर नया इतिहास रचा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
