
मंडी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब छोटी काशी की वार्षिक इंस्टालेशन सेरेमनी एक निजी होटल में सादे लेकिन गरिमामय माहौल में संपन्न हुई। इस समारोह में सर्वसम्मति से रोटेरियन डॉ. हेमलता को वर्ष 2025–26 के लिए क्लब की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि रोटेरियन रेणु गुलाटी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट (3070) रोटेरियन अनिल सिंगल ने कॉलर एक्सचेंज समारोह के माध्यम से डॉ. हेमलता को विधिवत रूप से अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। इस मौके पर उन्होंने नई टीम को बधाई दी और जनसेवा व मानवता के कार्यों में सक्रिय भागीदारी की शुभकामनाएं दीं।
रोटरी इंटरनेशनल की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए सिंगल ने कहा कि यह संस्था दुनियाभर में मानवीय सेवा, शांति और सद्भाव के लिए कार्य करती है। उन्होंने बताया कि 1905 में स्थापित यह संस्था अमेरिका में मुख्यालय के साथ 200 से अधिक देशों में कार्यरत है और इसके 35,000 से अधिक क्लबों में 1.22 मिलियन सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने रोटरी को विश्व की सबसे बड़ी दानी संस्था बताते हुए कहा कि वर्तमान में मंडी जिले में आई बाढ़ आपदा में भी रोटरी क्लब राज्य सरकार और अन्य संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्यों में जुटा है। अपने पहले संबोधन में डॉ. हेमलता ने विश्वास दिलाया कि वे आगामी एक वर्ष में अपने समर्पित साथियों के सहयोग से समाजोपयोगी सेवाएं करेंगी, विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने पर बल देंगी।
नई कार्यकारिणी का गठन
इस अवसर पर डॉ. हेमलता ने अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा की, जिसमें डायरेक्टर मंडल: अध्यक्ष: रोटेरियन डॉ. हेमलता,सचिव रोटेरियन रेणु गुलाटी, कोषाध्यक्ष रोटेरियन सुमन शर्मा, तत्काल पूर्व अध्यक्ष: रोटेरियन डॉ. अनुपमा सिंह, अध्यक्ष-चयनित रोटेरियन अखिलेश भारती, सर्जेंट-एट-आर्म्स रोटेरियन अमरजीत कौर,क्लब प्रशिक्षक रोटेरियन मुनिश सूद बनाए गए। निदेशकगण में क्लब सेवाएं रोटेरियन प्रभोध आनंद,सामुदायिक सेवाएं रोटेरियन अखिल गुप्ता, व्यावसायिक सेवाएं रोटेरियन रामिंदर कौर, अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं रोटेरियन नितीश शर्मा, नव पीढ़ी सेवाएं रोटेरियन अनुराधा सूद के जिम्मे रहेगी।महत्वपूर्ण समिति अध्यक्ष रोटरी फाउंडेशन रोटेरियन राजा मल्होत्रा, सदस्यता रोटेरियन बृंदा शर्मा, जन छवि रोटेरियन सीमा शर्मा, सेवा परियोजनाएं रोटेरियन सुरेश गुप्ता, क्लब प्रशासन: रोटेरियन जसपाल सिंह की जिम्मेदारी रहेगीकार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन अनिल सिंगल एवं उनकी धर्मपत्नी रोटेरियन सोनिया सिंगल को क्लब की ओर से शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, असिस्टेंट गवर्नर एम. एल. महाजन, रोटरी क्लब सुंदरनगर से रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल, रोटरी क्लब सुकेत से सचिव रोटेरियन रोशन लाल, और नरचौक रोटरी क्लब की सचिव रोटेरियन आशु को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब छोटी काशी के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे और नए कार्यकाल के लिए प्रेरणा एवं उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
