Uttar Pradesh

डॉ हेडगेवार जी कहते थे कि भारत हिंदू राष्ट्र है, संगठन में शक्ति है तथा शक्ति से सब संभव है : रूपेश

मुरादाबाद महानगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में पूर्ण गणेश में स्वयंसेवक।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर मुरादाबाद महानगर में 26 स्थानों पर निकला पथ संचलन

मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में विजयदशमी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को 35 स्थानों पर दिनभर अलग-अलग समय पर पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पथ संचलन से पूर्व प्रकाश नगर की मानसरोवर बस्ती में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रूपेश ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार कहते थे कि भारत हिंदू राष्ट्र है संगठन में शक्ति है तथा शक्ति से सब संभव है। संघ की स्थापना के समय आजादी का आंदोलन चल रहा था। डॉ हेडगेवार जी स्वयं दो बार जेल गए।

गोविंद नगर की गोविंद बस्ती में संजीव चौधरी महानगर प्रचार प्रमुख ने अपने उद्बोधन में बताया कि संघ ने जो संकल्प किया है समाज को संगठित और सुसंस्कारित बनाना केवल बातों से नहीं अपितु कृति से एक समय था जब अंग्रेजों के सामने वंदे मातरम कहना देशभक्ति थी आज नागरिक कर्तव्य का पालन ही सच्ची देशभक्ति है जीवन व्यवहार में परिवर्तन के प्रयोग कर हम शताब्दी वर्ष के संकल्प को चरितार्थ होता हुआ देखेंगे। शताब्दी वर्ष में पांच परिवर्तन हमारा केवल कार्यक्रम नहीं है, जीवन में अंगीकार हेतु संकल्प है। इन पंच परिवर्तनो को कार्यक्रम में उपस्थित समाज से अपने जीवन में अपने व्यवहार में लाने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top