Uttar Pradesh

डॉ. हरिदत्त नेमी बने कानपुर के सीएमओ, डॉ उदय नाथ को भेजा गया श्रावस्ती

मौके पर मौजूद निलंबित और वर्तमान सीएमओ व भारी पुलिस बल

-कोर्ट की अवमानना में फंसे जिलाधिकारी समेत छह अधिकारी

कानपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी के ट्रांसफर आर्डर को निरस्त कर दिया गया है। इस नए आदेश के बाद अब वह जनपद कानपुर के ही सीएमओ रहेंगे। वहीं वर्तमान सीएमओ डॉ. उदय नाथ को बतौर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर वापस श्रावस्ती भेजा गया है। साथ ही, कोर्ट की अवमानना करने पर न्यायालय ने डीएम समेत छह अधिकारियों को पार्टी बनाया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बीती 18 जून को सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। साथ ही शासन की ओर से श्रावस्ती में बताओ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे दो उदयनाथ को कानपुर का सीएमओ बनाया गया। इस सस्पेंशन के खिलाफ आवाज उठाते हुए सीएमओ हरिदत्त नेमी ने हाईकोर्ट की शरण ली, जिसमें आठ जुलाई को कोर्ट ने उनके निलंबन पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही राज्य सरकार और विपक्षी को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब मांगा था।

उधर, कोर्ट का आदेश मानते हुए डॉ. हरिदत्त नेमी नौ जुलाई को कानपुर स्थित अपने तय समय के अनुसार रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। एक साथ दो सीएमओ को देखकर स्टाफ से लेकर प्रशासन भी हैरान और परेशान था। हालांकि डॉ. नेमी लगातार कह रहे थे कि उनके पास कोर्ट का स्टे है इसलिए उनके निलंबन पर रोक लगाते हुए श्रावस्ती से कानपुर भेजे गए सीएमओ डॉ. उदयनाथ को भी वापस जाने का आदेश दिया गया है।

सीएमओ की कुर्सी को लेकर चला विवाद अगले दिन यानी 10 जुलाई को भी जारी रहा। इसी बीच एडीएम, एसीपी और सम्बंधित थाने की फ़ोर्स भी मौके पर पहुंची और बन्द कमरे में करीब 30 मिनट तक हुई बैठक के बाद अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे कोर्ट का स्टे लिए डॉ. हरिदत्त नेमी को वापस जाना पड़ा।

यहां से वापस जाने के बाद डॉ. नेमी ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 14 जुलाई को कोर्ट की अवमानना याचिका दायर की थी। अगले दिन 15 जुलाई को ही उनका यह मामला कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। नेमी के मुताबिक उच्च न्यायलय का स्टे होने के बावजूद उन्हें जबरन उनके पद से हटाया गया। याचिका कर्ता डॉ. हरिदत्त नेमी ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, जिलाधिकारी कानपुर नगर, एडीएम,एसीपी चकेरी, एसएचओ थाना चकेरी व वर्तमान सीएमओ कानपुर को पार्टी बनाया है। जिसे लेकर कोर्ट ने भी इसे अवमानना मानते हुए सभी अधिकारियों को तलब कर इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ खंडपीठ) में 17 जुलाई को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

कोर्ट ने इन अधिकारियों को बनाया पार्टी

1.प्रवीण सार्थी सेन शर्मा – प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

2.जितेंद्र प्रताप सिंह – डीएम, कानपुर नगर

3.राजेश कुमार – अपर जिलाधिकारी, कानपुर

4.अभिषेक पांडेय, एसीपी चकेरी

5. संतोष शुक्ल – एसएचओ थाना, चकेरी

6. डॉ. उदय नाथ – सीएमओ

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top