Jammu & Kashmir

डॉ. देवांश यादव ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए जम्मू नगर निगम के कमिश्नर डॉ. देवांश यादव ने गंग्याल, दिगियाना, गांधी नगर, कालिका कॉलोनी, बहू किला, जानीपुर, रूपनगर, चिनोर, बंटाल तालाब, तालाब तिल्लो, भगवती नगर और अन्य निचले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top