RAJASTHAN

डॉक्टर डे एक जुलाई को: मुख्यमंत्री भजन लाल और चिकित्सा मंत्री खींवसर करेंगे चिकित्सकों का सम्मान

डॉक्टर डे जुलाई को:मुख्यमंत्री भजन लाल और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर करेंगे उत्कृष्ट—उल्लेखनीय सेवा करने वाले चिकित्सकों का सम्मान

जयपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । जयपुर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक जुलाई को डॉक्टर डे (चिकित्सक दिवस समारोह) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं महान चिकित्सक डॉ. बी सी राय के जन्म और निर्वाण दिवस पर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने वाले चिकित्सकों को सम्मान देना है।

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा जगदीश मोदी ने बताया कि डॉक्टर डे (चिकित्सक दिवस समारोह) के कार्यक्रम मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा मुख्य अतिथि एवं चिकित्सा,स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर विशिष्ट अतिथि तथा सवाई मान सिंह मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डा दीपक माहेश्वरी विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख चिकित्सा शिक्षाविद सहित सेंकड़ों गण मान्य चिकित्सक गण शिरकत करेंगे। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि सवाई मान सिंह मेडिकल कालेज परिसर स्थित एकेडमिक सभागार मे शाम 7 बजे से चिकित्सक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जेएमए के अध्यक्ष डॉ जगदीश मोदी ने बताया कि डॉक्टर डे के अवसर पर चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय सेवा करने वाले चिकित्सकों का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने अवार्ड प्रदान कर सम्मान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top