Jharkhand

देश,आस्था और सांस्कृतिक अवधारणाओं की सुरक्षा का करें संकल्प: डॉ बिरेन्द्र

तोलन के मौके पर मौजूद अतिथि सहित अन्य

रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, झारखंड-बिहार के क्षेत्र मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बरियातू रोड स्थित बड़ागांई चौक और कांके,होचर स्थित नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को ध्वजारोहण किया। उन्होंने बच्चों की ओर से की गई परेड की सलामी भी ली।

इस अवसर पर डॉ साहु ने कहा भारतवर्ष सदियों से पुण्यभूमि रहा है। समस्त संसार को दिशा दिखाने वाला भारत विश्वगुरु के नाम से विख्यात रहा है। भारत के वैभव और संपन्नता को देखते हुए कालखंड में अनेकों आक्रमण हुए। पृथ्वीराज चौहान शासन के बाद लगभग एक हजार वर्ष तक समस्त देशवासी पराधीनता के दंश को झेलते रहे। लेकिन कभी हार नहीं मानी। अपने आस्था और देशभक्ति को जगाए रखा। स्वाधीनता प्राप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष होता रहा। अंततः 1947 में यह पुण्य भूमि स्वाधीन तो हुआ परंतु भारत मां के अंग कट कर। आज यही अंग देश के विकास में बाधक बनकर खड़ा है।

डॉ साहू ने कहा समस्त देशवासियों को अपनी स्वाभिमान की रक्षा के लिए सबल, शिक्षित एवं समृद्धि के वाहक के रूप में खड़ा होना होगा। देश के आंतरिक भागों में आज पुनः अराष्ट्रीय गतिविधि के कारण असुरक्षित हो रहा है। आज के दिन हमें देश,आस्था एवं सांस्कृतिक अवधारणाओं की सुरक्षा का संकल्प लेना होगा।

इस अवसर पर महावीर मंडल बड़ागांई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मनीष साहू,शेखर साहू, रिशु साहु,बबीता देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सुजीत उपाध्याय, सुनीता कच्छप, राम किशवर साहू, नीतीश साहू, शिव प्रसाद साहू सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top