HimachalPradesh

प्रदेश के आपदा पीड़ितों को 1500 करोड़ के पैकेज से मिलेगी बड़ी राहत : डॉ. भारद्वाज

लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा-चम्बा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण राज्य की जनता के प्रति उनके गहरे लगाव और संवेदनशील नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच हिमाचल आकर बाढ़ और वर्षा प्रभावित कांगड़ा-चंबा क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया और स्वयं स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गहरे जख्म देखकर पीएम भावुक हो उठे, और बोले ये उनकी अपनी पीड़ा है। इसके चलते ही उन्होंने हिमाचल के हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ा होकर आपदा से लड़ने का हौंसला दिया है और हर मदद प्रदान करने की बात कही। जिसमें पहले चरण में ही 1500 करोड़ की राहत राशि जारी करने की घोषणा की है।

वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रशासन और अधिकारियों से क्षति का आकलन करवाया। उन्होंने बताया कि बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द को साझा करते हुए संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर हर प्रकार की मदद करने का भरोसा दिलाया।

सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है कि उन्होंने विपत्ति की इस घड़ी में प्रदेश का हाथ थामा और राज्य को आत्मविश्वास और भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा हिमाचल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top