
– मध्य प्रदेश शिक्षक संदर्भ समूह ने किया डॉ. अवधेश प्रताप सिंह का अभिनंदन
भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों के संरक्षण की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिये शिक्षकों का अहम योगदान होता है। शिक्षक के मार्गदर्शन से विद्यार्थी के चरित्र, सोच और भविष्य का निर्माण होता है।
मानव अधिकार आयोग सदस्य डॉ. सिंह रविवार को मध्य प्रदेश शिक्षक संदर्भ समूह, भोपाल के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदूषित वातावरण में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और जीवन मूल्यों के संरक्षण की महती आवश्यकता है, तभी बच्चे जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में श्रेष्ठ भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का भी उचित सम्मान होना चाहिये। श्री सिंह ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा प्रकाशित दो दस्तावेजों का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल के डॉ. अश्विनी कुमार गर्ग, शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश दुबे, शिक्षक समूह के संस्थापक डॉ. दामोदर जैन और शिक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
