
सोनीपत, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन
मंत्री अरविंद शर्मा ने बरोदा रोड स्थित उपमंडल नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर
व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने फार्मेसी, आपातकालीन सेवाओं और ओपीडी का दौरा करते
हुए अस्पताल में मौजूद खामियों पर चिंता जताई।
गुरुवार को निरीक्षण के दौरान पता चला कि अस्पताल की पुरानी
अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है और अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। पैथालॉजी
विभाग में भी विभिन्न श्रेणी के सामान की आपूर्ति अनियमित पाई गई। इसके अलावा, मरीजों
को एक्सरे मशीन के डिजिटल प्रिंट नहीं मिल रहे थे, जिसका कारण कंप्यूटर और यूपीएस की
कमी सामने आया। इन समस्याओं को देखते हुए मंत्री ने तुरंत स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह
राव से फोन पर चर्चा की और नई अल्ट्रासाउंड मशीन, रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति तथा पैथालॉजी
सामग्री की नियमित आपूर्ति की मांग की।
स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र समाधान का भरोसा
दिया। कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल के एसएमओ को निर्देश दिए कि चिकित्सकों,
नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से अस्पताल की सेवाएं प्रदेश में सर्वोत्तम
बनें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक्सरे प्रिंट की समस्या को दूर करने के लिए वे अपने
कोटे से कंप्यूटर और यूपीएस उपलब्ध कराएंगे।
मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि गोहाना अस्पताल में
दवाइयों की कोई कमी न हो और वे नियमित निरीक्षण करें, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य
सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। इस निरीक्षण के साथ गोहाना अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधार
की दिशा में आगे बढ़ती दिख रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
