
-विद्यार्थी
देश की अमूल्य संपदा हैं: मोहन लाल बडौली
-गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा का वातावरण बनाना सरकार की प्राथमिकता: देवेंद्र कादियान
सोनीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर के दातौली गांव स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ
अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली तथा गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान
ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज
विभिन नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के पुनर्निर्माण
की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा को रोजगार परक बनाने की दिशा
में ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा
प्रदेश में नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा
है, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास का अवसर भी मिलेगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विद्यार्थी
देश की अमूल्य संपदा हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से मेहनत, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति
के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि मां सरस्वती की इस प्रतिमा से शिक्षा का
उजियारा और संस्कारों की प्रेरणा दोनों प्राप्त होंगी।
गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान ने कहा कि गांवों में गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा का वातावरण बनाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यालय को बेहतर
बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि शिक्षा का उद्देश्य
आत्मनिर्भरता और चरित्र निर्माण होना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें
भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और अनुशासित जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम
का उद्देश्य केवल अनावरण नहीं, बल्कि शिक्षा के वास्तविक उद्देश्यों की पुनः स्थापना
रहा, जिसमें छात्रों को सिर्फ ज्ञान ही नहीं, कर्मशीलता और राष्ट्र सेवा की भावना भी
सिखाई गई।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
