



सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सोनीपत में आयोजित भव्य समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पौधरोपण के जरिए देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड कमांडर एसीपी सिटी-1 राजदीप मोर के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड और विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। सबसे आगे पीएसआई मंजू के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (महिला) की टुकड़ी ने सटीक तालमेल के साथ कदमताल किया। इसके बाद पीएसआई कमलदीप के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (पुरुष) की टुकड़ी और सब इंस्पेक्टर जयबीर के नेतृत्व में गृह रक्षक जवानों की टुकड़ियां अनुशासन और जोश का अद्भुत उदाहरण पेश करती रहीं। इनके पीछे एनसीसी सीनियर विंग, सीनियर डिवीजन, हिंदुस्तान गाइड, स्काउट और रेड क्रॉस जूनियर की टुकड़ियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। गोल्डन हेरियर स्कूल के बैंड की मधुर धुनों पर पूरी परेड ने शानदार तालमेल दिखाया।
परेड के उपरांत मास पीटी शो का आयोजन हुआ, जिसमें बीस स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने मनमोहक तालमेल और ऊर्जा से भरी प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ इंडियन मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के पंजाबी समूह नृत्य से हुआ, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लिटल एंजिलस स्कूल ने देशभक्ति समूहगान, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ने मिश्रित नृत्य, रेणु विद्या मंदिर बहालगढ़ और ब्राइट स्कॉलर स्कूल ने देशभक्ति नृत्य, जैन विद्या मंदिर ने हरियाणवी नृत्य, ऋषिकुल विद्यापीठ ने देशभक्ति नृत्य और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हरियाणवी समूह नृत्य प्रस्तुत कर देशप्रेम का सशक्त संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष, बलिदान और देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया।
समारोह के समापन पर डॉ. अरविंद शर्मा ने पुलिस लाइन परिसर में अपनी माता के नाम से एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पक्षियों को दाना डालते हुए जीव-जंतु संरक्षण की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा केवल सीमाओं पर तैनात सैनिक कर्तव्य निभाते है, प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह समाज, प्रकृति और जीवों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। डा. रीटा शर्मा व मेयर राजीव जैन भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
