Haryana

नारनौल: सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा: डॉ अरविंद कुमार शर्मा

जन परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की शिकायतें सुनते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा।

नारनौल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार सहकारिता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री मंगलवार को राजकीय महिला कॉलेज उन्हाणी (कनीना) में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पहले से ही निर्धारित 12 मामलों की सुनवाई की।

सहकारिता मंत्री ने दो अक्टूबर से सूरजकुंड में लगने वाले दीपावली मेले का न्यौता देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार लगातार स्वदेशी को प्रमोट कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण के लिए भाजपा प्रदेश में आत्म निर्भर संकल्प अभियान छेड़ेगी। इस दौरान पार्टी स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों आत्मनिर्भर भारत के तीन स्तंभ हैं।

उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना अंत्योदय की भावना के साथ लागू की गई है। यह बहुत बड़ी योजना है। जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 17 हजार लाभार्थियों ने इसके लिए पंजीकरण भी करवा दिया है।

इससे पहले जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उन्होंने एक-एक करके सभी मामलों की सुनवाई की। इसके अलावा अन्य नागरिकों की भी शिकायतें सुनीं। सहकारिता मंत्री ने कनीना बस स्टैंड के आसपास लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कनीना नगर पालिका चेयरपर्सन रिंपी यादव, राजेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, विजय सांगवान के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top