Haryana

सोनीपत: धान खरीद पर एचसीएस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया: डा.अरविंद

सोनीपत: मंत्री डा. अरविंद शर्मा गोहाना अनाज मंडी का औचक  निरीक्षण करते हुए
सोनीपत: रक्तदान शिविर में मंत्री अरविंद शर्मा प्रोत्साहित करते हुए   

-भाजयुमो गोहाना द्वारा सेवा पखवाड़ायुवाओं ने किया गया रक्तदान

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना

में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा

कि प्रदेश में धान खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है ताकि किसानों को किसी प्रकार

की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं

खरीद प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं तथा प्रत्येक मंडी पर एक एचसीएस अधिकारी को नोडल

अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिससे हर दाने की खरीद पारदर्शी और व्यवस्थित

ढंग से सुनिश्चित हो सके।

सोमवार

को मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहाना अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई ढेरियों

पर जाकर धान की नमी मापी, जो निर्धारित 17 प्रतिशत से कम पाई गई। उन्होंने बताया कि

सरकार द्वारा पीआर धान की खरीद 2398 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की

जा रही है। गोहाना मंडी प्रदेश की प्रमुख मंडियों में से एक है, जहां अब तक लगभग

2500 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए

अटल किसान कैंटीन व मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। किसानों की सहायता हेतु

हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जबकि हैफेड खरीद एजेंसी के रूप में अपना दायित्व

निभा रही है।

निरीक्षण

के दौरान मार्किट कमेटी गोहाना प्रधान कृष्ण सैनी, मंडी प्रधान श्यामलाल वशिष्ठ, रामधारी

जिंदल, सुरेन्द्र गर्ग, श्रीपाल सिंगला, संजीव सिंगला, गौरव गौतम, रामभगत फौजी और राममेहर

रोहिल्ला मौजूद रहे। इसी

दौरान भाजयुमो गोहाना द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर

में मंत्री अरविंद शर्मा ने पहुंचकर युवा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया

ताकि हर जरूरतमंद को सामाजिक और आर्थिक लाभ मिल सके। इस अवसर

पर पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, सन्दीप मलिक, गोविंद कुहाड़, विनोद बैरागी, नरेश शर्मा,

सचिन, अनिल खेड़ी और सत्यवान आर्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top