Uttar Pradesh

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत की वैज्ञानिक प्रगति को नई ऊंचाइयां दीं : केशव प्रसाद मौर्य

डा. अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि करते केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास सात कालिदास मार्ग पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन ज्ञान, सादगी, राष्ट्रभक्ति और वैज्ञानिक सोच का अद्वितीय संगम रहा। ‘मिसाइल मैन’ के रूप में उन्होंने भारत की वैज्ञानिक प्रगति को नई ऊंचाइयां दीं और ‘जनता के राष्ट्रपति’ के रूप में करोड़ों भारतीयों के दिलों में अमिट स्थान बनाया।—————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top