HimachalPradesh

दृढ़ संकल्प और शिक्षा के पथ पर अग्रसर रहे विद्यार्थी : डॉ. अनुपमा सिंह

मंडी, 19 जून (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब छोट्टी काशी मंडी ने एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जो न केवल एक सेवा गतिविधि थी, बल्कि मानवीय करुणा, शिक्षा और प्रेरणा का एक जीवंत उदाहरण भी बना। यह आयोजन सेवा भारती हिमाचल प्रदेश विवेकानंद छात्रावास बाड़ी गुमानू (मंडी) में किया गया। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी निवास करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब की अध्यक्ष प्रो. अनुपमा सिंह के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने छात्रों को ताजे फल वितरित किए और उनसे आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उन्हें भविष्य में शिक्षा, सनातन संस्कृति, देशभक्ति के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस भावनात्मक संध्या में छात्रावास के बच्चों ने भी अद्भुत प्रस्तुति दी। उन्होंने भजन, गीत और वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान शांति पाठ का आयोजन भी हुआ, जिसने कार्यक्रम को आध्यात्मिक गहराई दी।

सेवा भारती हिमाचल प्रदेश विवेकानंद छात्रावास बाड़ी के अध्यक्ष खेमचंद शास्त्री ने रोटरी क्लब टीम को छात्रावास के बच्चों की जीवन-स्थितियों और प्रयासों की जानकारी दी। प्रो. अनुपमा सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बच्चों को दृढ़ संकल्प और शिक्षा के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top