Haryana

हिसार : किसान-नेतृत्व विस्तार पुरस्कार हासिल कर डॉ. अनिका मलिक ने किया गौरवांवित

डॉ. अनिका मलिक को बधाई देते कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा व अन्य।

लुवास संकाय ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया विश्वविद्यालय का मान

हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

(लुवास) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपना परचम लहराया है। मध्य प्रदेश के महू

स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में सोसाइटी फॉर वेटरनरी

एंड एनिमल हसबेंडरी एक्सटेंशन (एसवीएएचई) द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन में

लुवास की सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिका मलिक को ‘किसान-नेतृत्व विस्तार पुरस्कार (महिला)’

से सम्मानित किया गया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन ‘पशुधन और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए

विस्तार रणनीतियों का एकीकरण’ विषय पर आयोजित हुआ।

डॉ. अनिका मलिक, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार शिक्षा विभाग की संकाय सदस्य

हैं।

उन्होंने सम्मेलन में ‘हरियाणा में एकीकृत कृषि प्रणाली: एक आकलन अध्ययन’ विषय पर प्रभावी शोध-प्रस्तुति

दी। इसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार पशुपालन, कृषि एवं सहायक गतिविधियों के वैज्ञानिक

समेकन से किसानों की आय, संसाधन प्रबंधन एवं आजीविका सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हो

सकता है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश एवं विदेश की विभिन्न संस्थाओं के 200 से अधिक

प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं किसान-केंद्रित विस्तार रणनीतियों पर तकनीकी चर्चा की।

सम्मान प्राप्ति के उपरांत शुक्रवार को महाविद्यालय के डीन डॉ. मनोज रोज़,

विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम एवं अनिका मलिक ने कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा से

मुलाकात की। कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. अनिका को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय

के लिए गौरव का विषय है और इससे विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में लुवास की पहचान और अधिक

मजबूत हुई है।

डीन डॉ. मनोज रोज़ और विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम ने कुलपति का आभार व्यक्त करते

हुए कहा कि विभाग आगे भी किसानों को वैज्ञानिक तकनीक, प्रशिक्षण एवं नवाचार आधारित

विस्तार सेवाएं उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को और सुदृढ़ रूप से जारी रखेगा

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top