Sports

उप्र हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने डॉ. अजय विक्रम पाठक का मुरादाबाद पहुंचने पर हुआ स्वागत अभिनंदन

उप्र हैंडबॉल संघ के नवनियुक्त संयुक्त सचिव डॉ अजय विक्रम पाठक।

मुरादाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव मुरादाबाद निवासी डॉ. अजय विक्रम पाठक उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। रविवार को मुरादाबाद पहुंचने पर प्रभारी क्रीडा अधिकारी प्रदीप सक्सेना के हैंडबॉल खिलाड़ियों एवं स्टेडियम के प्रशिक्षकों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही संयुक्त सचिव बनने पर बधाई दी।

डॉ. अजय विक्रम पाठक ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में वार्षिक सभा हुई। उसमें सुधीर एम बोबडे आईएएस को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसमें उन्हें संयुक्त सचिव बनाया गया है। डॉ. अजय विक्रम पाठक ने बताया कि हैंडबॉल खेल का मुरादाबाद काे केंद्र बनाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को मुरादाबाद में आयोजित कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top