
मथुरा, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के प्रमुख स्वामी नृत्यगोपाल दास महाराज ने शिवसेना-एनडीए गठबंधन एवं मुख्य राष्ट्रीय चुनाव समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा को साेमवार काे आशीर्वाद दिया। इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि “वो योगपुरुष हो जो समाज और देश का कल्याण करें, राजनीति में नया मिसाल कायम करें और सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करते हुए भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करें।
श्री राम कृष्ण इंटरनेशनल के संस्थापक स्वामी महेंद्र दास गोपाल जी महाराज की उपस्थिति में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मान प्रदान किया गया। इस दाैरान पत्र के माध्यम से डॉ. वर्मा को “सनातन योद्धा“ बताते हुए उनके सनातन धर्म, हिंदू समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की गई है। पत्र में उनके कार्यों को प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से प्रेरित और आने वाली पीढ़ियों के लिए पथप्रदर्शक बताया गया।
पत्र में स्वामी नृत्यगोपाल दास महाराज ने लिखा, “पुत्रवत प्रिय डॉ. अभिषेक वर्मा मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, शिवसेना-एनडीए गठबंधन एवं चुनाव। प्रभु श्रीरामचंद्र की असीम कृपा आप पर सदा बनी रहे।“ उन्होंने डॉ. वर्मा के निरंतर प्रयासों, साधना-समान कर्मनिष्ठा और सनातन धर्म के प्रति अदम्य समर्पण को देखकर हृदय गद्गद होने की बात कही।
पत्र में कहा गया है कि डॉ. वर्मा केवल एक राजनैतिक नेता नहीं, बल्कि एक सनातन योद्धा हैं, जिनका जीवन का प्रत्येक क्षण धर्म, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित है। स्वामी जी ने डॉ. वर्मा के हिंदू समाज को संगठित करने, गोमाता की सेवा-संरक्षा और धर्म की जड़ों को सुदृढ़ करने के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने लिखा कि “आपकी यह धर्मयात्रा केवल वर्तमान कालखंड तक सीमित नहीं रहेगी, अपितु यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी पथप्रदर्शक और आदर्श सिद्ध होगी।“ पत्र में डॉ. वर्मा के संकल्पों की अखंडता, साहस की दृढ़ता और कर्म की पवित्रता को धर्मरक्षा और राष्ट्रोत्थान के महान अभियान में दीपस्तंभ की संज्ञा दी गई है।————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
