Sports

डीपीएल सीजन 2 का आगाज़ 2 अगस्त से, महिला लीग की शुरुआत 17 अगस्त से

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली की घरेलू फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट को नई ऊंचाई देने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जिसके बाद पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। यदि मौसम या किसी अन्य कारण से फाइनल में बाधा आती है तो इसके लिए 01 सितंबर को रिज़र्व डे रखा गया है।

पुरुष लीग में 8 टीमें, महिला लीग में 4 टीमें उतरेंगी मैदान में

इस बार पुरुष वर्ग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि महिला वर्ग में 4 टीमें मुकाबला करेंगी। लीग का उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन, उभरती प्रतिभाओं को मंच देना और दर्शकों से जुड़ाव को बढ़ाना है।

टीमों को दो समूहों में बांटा गया है –

ग्रुप ए: आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स

ग्रुप बी: वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, पुरानी दिल्ली 6

पुरुष लीग का प्रारूप

पुरुषों की लीग में कुल 40 मैच खेले जाएंगे। हर टीम को अपने ही ग्रुप की तीन टीमों से दो-दो बार (होम और अवे) तथा दूसरे ग्रुप की चारों टीमों से एक-एक बार खेलना होगा। इस तरह हर टीम 10 लीग मैच खेलेगी।

प्लेऑफ में शीर्ष चार टीमें जाएंगी:

क्वालिफायर 1 में शीर्ष दो टीमें भिड़ेंगी, जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।

एलीमिनेटर में तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच मुकाबला होगा, हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

एलीमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालिफायर 1 की हारी टीम से क्वालिफायर 2 में भिड़ेगी।

इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी और क्वालिफायर 1 की विजेता टीम से खिताबी जंग लड़ेगी।

महिला लीग का प्रारूप

महिला लीग 17 अगस्त से 24 अगस्त तक खेली जाएगी। चार टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल 6 मैच होंगे। टॉप दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

प्वाइंट सिस्टम (पुरुष व महिला दोनों के लिए समान)

जीत: 2 अंक

रद्द/कोई नतीजा नहीं: 1 अंक

टाई: सुपर ओवर से निर्णय

अंक बराबर होने की स्थिति में नेट रन रेट (NRR) के आधार पर टाई ब्रेकर होगा।

लीग के शुरू होने से पहले डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, डीपीएल का दूसरा सीजन दिल्ली की घरेलू फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय साबित होगा। राउंड रॉबिन फॉर्मेट और दो नई टीमों की भागीदारी से प्रतिस्पर्धा का स्तर और ऊंचा होगा। महिला क्रिकेट भी लगातार मजबूत हो रहा है और यह प्लेटफॉर्म राजधानी की उभरती महिला खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम साबित होगा। हमारा उद्देश्य एक उच्च स्तरीय और टिकाऊ लीग तैयार करना है, जिससे दिल्ली के खिलाड़ियों को वह पहचान मिल सके जिसके वे हकदार हैं।

———–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top