Jammu & Kashmir

पुंछ में ज़मीन धंसने से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त

पुंछ में ज़मीन धंसने से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त

मेंढर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के एक गाँव में ज़मीन धंसने से आवासीय घरों और दो सरकारी स्कूलों सहित 30 से ज़्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के कलाबन गाँव में ज़मीन धंसने की घटना पिछले एक महीने से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के कारण हुई है।

ज़मीन धंसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और उनमें से कई पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

मेंढर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट इमरान राशिद कटारिया ने कहा कि अब तक ज़मीन धंसने से 30 घर, दो सरकारी स्कूल, एक मस्जिद और एक कब्रिस्तान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि दर्जनों और घरों में दरारें पड़ने और ढहने का खतरा है।

उन्होंने कहा कि वे स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और विस्थापित परिवारों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि गांव में ज़मीन अभी भी धंस रही है और पहली प्राथमिकता प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top