Bihar

रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित जोगबनी से इरोड तक ट्रेन परिचालन के रूट को लेकर संशय

अररिया फोटो:जोगबनी रेलवे स्टेशन

अररिया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

जोगबनी से तमिलनाडु इरोड तक प्रतिदिन सुपरफास्ट ट्रेन चलाए जाने की घोषणा रेलवे बोर्ड की ओर से किया गया है।

दक्षिण भारत के लिए चलने वाली ट्रेन के घोषणा से सीमांचल सहित मिथिलांचल के रेल यात्रियों में खुशी है।लेकिन महत्वपूर्ण ट्रेन के परिचालन के मार्ग को लेकर तथा अन्य कई बिंदुओं पर यात्रियों के मन में संशय उठने शुरू हो गए हैं।सबसे अहम सवाल ट्रेन चेन्नई जाएगी अथवा नहीं,इसको लेकर है।

रेल मामलों की जानकारी रखने वाले बछराज राखेचा, बिनोद सरावगी आदि का मानना है की रेलवे इस ट्रेन को खगड़िया से दानापुर,प्रयागराज, जबलपुर,इटारसी,नागपुर,वारंगल, विजयवाड़ा,नेल्लौर,काटपाड़ी,सेलम होते हुए इरोड अथवा खगड़िया से ही जमालपुर,क्यूल, झाझा,जसीडीह, आसनसोल,दुर्गापुर,खड़गपुर के रास्ते चलाई जाने की योजना बना रहा है।

इस संदर्भ में इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर (कोचिंग )को पत्र लिखकर मांग की है कि इस ट्रेन को वाया मालदा,हावड़ा, खड़गपुर,भद्रक,कटक,भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम,विजयवाड़ा,चेन्नई काटपाड़ी(वेल्लौर),सेलम होते हुए चलाया जाय।इस रूट से दक्षिण भारत की ओर जाने में कम से कम 10 घंटे की यात्रा समय में बचत होगी।

इस संदर्भ में बिहार डेली पैसेंजर्स पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने रेल मंत्री को मेल भेज कर इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन वाया खगड़िया एवं चार दिन वाया हावड़ा चलाई जाने की मांग की है।

इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर रेल परामर्श दात्रि समिति के सदस्य बछराज राखेचा,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव राकेश रोशन,फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा,फारबिसगंज रेल यात्री संघ के सचिव चंदन भगत आदि ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ,रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ,एनएफ रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे और साउदर्न रेलवे के महाप्रबंधक को इस ट्रेन को सप्ताह में चार दिन भाया हावड़ा चलाई जाने हेतु मेल भेजा है इसके और साथ ही साथ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ,पूर्णिया सांसद पप्पु यादव एवं कटिहार सांसद तारीक अनवर से भी रेल मंत्री से इस मामले में पहल करने हेतु मेल भेजा गया है।विनोद सरावगी कहते हैं कि इस ट्रेन को वाया चेन्नई बेंगलुरु तक विस्तारित किए जाने से इस क्षेत्र की रेल उपभोक्ताओं की एक चीरलंबीत पुरानी मांग पूरी होगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top