
राजगढ़,23 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग -46 पर मलावर थाना क्षेत्र में ग्राम बारवां जोड़ के समीप सोमवार सुबह लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में जहरीला कैमिकल फैले होने की आशंका जताई गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में तीव्र दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्थानीय दुकानदारों को उल्टी और घबराहट की शिकायत हो रही है।
दुकानदारों का कहना है कि रविवार रात दुकान मंगल करने के दौरान ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन सुबह दुकान खोली गई तो तीव्र दुर्गंध वाला केमिकल फैला हुआ मिला। मामले की सूचना हाइवे-1033 सहित मलावर थाना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह किसी फैैक्ट्री का अपशिष्ट पदार्थ है, जो यहां डाला गया है। रहवासियों ने मामले में जांच की मांग की है। साथ ही प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया है।
————-
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
