RAJASTHAN

सीएम पर डोटासरा का सियासी तंज: कहा- “पांच साल नहीं रह पाएंगे सीएम”

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि भजनलाल शर्मा किसी भी हालत में पांच साल तक मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार जरूर पांच साल चलेगी और इससे कांग्रेस को तकलीफ होगी, लेकिन पर्ची कब बदलती है, ये देखना दिलचस्प होगा।

डोटासरा ने कहा क‍ि बीजेपी के नेता आपस में ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। डोटासरा ने तीखा तंज कसा कि यह राजस्थान का दुर्भाग्य है कि ऐसे अक्षम लोगों के हाथ में सत्ता आ गई है। हनुमान बेनीवाल को बंगला खाली करने के नोटिस और बिजली कनेक्शन काटे जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक द्वेषता से काम करती है। बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काटा गया, और मेरे यहां तो ईडी ही भेज दी गई। चाहे हनुमान बेनीवाल हों या मैं, सबके साथ भेदभाव किया जा रहा है। यह गलत है और आने वाले समय में इनकी विदाई तय है।”

डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पंचायत और निकाय चुनाव 2027 तक नहीं कराना चाहती। उन्होंने कहा कि अब जाकर ओबीसी आयोग का गठन किया गया है, जबकि डेढ़ साल तक ये लोग ‘समोसे खा रहे थे, लस्सी पी रहे थे’। बिना ओबीसी डेटा के चुनाव नहीं हो सकते, यह सुप्रीम कोर्ट की बाध्यता है, लेकिन ये जानबूझकर मामला हाईकोर्ट में उलझाना चाहते हैं ताकि चुनाव टाले जा सकें।

उन्होंने कहा कि यदि पंचायत और निकाय मजबूत होंगे तो जनप्रतिनिधि सवाल पूछेंगे और सरकार नहीं चाहती कि कोई उनके विकास कार्यों पर सवाल उठाए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top