Uttrakhand

दून पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक व्यक्ति को लिया हिरासत में,एसएसपी बोले- सौहार्द बिगाड़ने वाले से सख्ती से निपटेगी पुलिस

देहरादून पटेलनगर।

-समुदाय विशेष के भीड़ को पुलिस ने किया तीतर-बीतर

देहरादून, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस ने सोमवार रात्रि कोतवाली पटेलनगर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अभियोग दर्ज किया है और समुदाय विशेष के भीड़ को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीतर- बीतर कर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी का कहना है कि सौहार्द बिगाड़ने वाले से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मुस्लिम संप्रदाय के नवी पर एक व्यक्ति की ओर से आपत्तिजनक कमेंट किया गया। सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले उक्त स्क्रीनशॉट का चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह की ओर से तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति गुलशन पुत्र (19) वीर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और आपत्तिजनक कॉमेंट को हटवाया गया। यह व्यक्ति मूल निवासी ग्राम सरोना थाना बिलग्राम जिला हरदोई का रहने वाला है।

उक्त आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में रात्रि में समुदाय विशेष के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होने लगे। पुलिस शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को तीतर-बीतर किया। पुलिस की ओर से क्षेत्र में सघन कांबिंग की गई है व क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार का सौहार्द बिगड़ने वाले और अनावश्यक रूप से अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को किसी भी दिशा में बक्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top